पहलगाम आतंकी हमला : गुनहगारों की हुई पहचान, दो पाकिस्तानी और एक घाटी का

pahalgaam-terror

श्रीनगर : पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के साथ स्थानीय आतंकी भी शामिल था। जारी किए गए तीन आतंकियों के स्केच की पहचान कर ली गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीनों की पहचान उजागर की है। तीनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हैं।

इसमें पाकिस्तानी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई के साथ ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी अब्दुल हुसैन थोकर शामिल है। तीनों के कोड नेम- मूसा, यूनुस और आसिफ थे। तीनों पुंछ में आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे। तीनों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार मृतक पर्यटकों में से एक की पत्नी के पहचान करने पर बिजबिहाड़ा निवासी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी की भूमिका सामने आई है। पुलिस के अनुसार आतंकियों की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। बायसरन हमले की लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नरसंहार करने वाले आतंकवादियों की संख्या पांच से सात तक हो सकती है और उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित दो स्थानीय लोगों से सहायता मिली थी। बता दें कि एनआईए भी इस मामले की जांच कर रही है।

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले और केंद्र सरकार के सख्त फैसलों के बाद सीमावर्ती इलाकों के लोग तनाव बढ़ने की आशंका से घिरे हैं। हीरानगर, पुंछ, अरनिया, आरएसपुरा समेत जम्मू व श्रीनगर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में लोगों के भीतर खौफ भी बढ़ा है और प्रशासन की हलचल भी। वहीं सर्च ऑपरेशन भी तेज हुए हैं। लोग कुछ बड़ा होने की आशंका से घिरे हैं।