नई दिल्ली-NewsXpoz : इसे लव स्टोरी कहें या देश के खिलाफ सुनियोजित साजिश…यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा? भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में वायरल हो रही है. दरअसल पाकिस्तान से बॉर्डर पार करके अपने पति के साथ रहने आई पाकिस्तानी मेहविश की लव स्टोरी खूब पॉपुलर हो रही है. पाकिस्तानी लड़की मेहविश का चूरू के रहमान से निकाह हो चुका है. लेकिन रहमान की पहली पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया है. फरीदा ने पति पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए कहा- ‘मेहविश पाकिस्तानी जासूस है.’
ऑनलाइन लव स्टोरी और निकाह… जब टूट गई बॉर्डर की बेड़ियां : चूरु के पिथिसर निवासी रहमान से प्यार और शादी के बाद जब 25 साल की मेहविश भारत पहुंचीं तो पुलिस की मौजूदगी में वेलकम हुआ. मेहविश, ससुराल पक्ष के साथ चूरू के रतननगर पुलिस थाने पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कीं. मेहविश का कहना है कि उसने पाकिस्तान की कोर्ट के द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव होकर रहमान से शादी रचा ली, उसके बाद मेहविश मक्का गईं. जहां पर वो रहमान से मिलीं और 28 दिन तक उसके साथ रहीं. फिर वापस पाकिस्तान गईं. वहां एंबेसी के द्वारा भारत का टूरिस्ट वीजा लगवाया. फिर 45 दिन की टूरिस्ट विजा मिलने के बाद मेहविश भारत के बाघा बॉर्डर पहुंचीं. जहां ससुराल पक्ष के लोग व गांव के सरपंच ने अगुवाई कर बहू को उसकी ससुराल ले गए.
क्यों खास है लव स्टोरी? : चुरू के पिथिसर निवासी रहमान पहले शादीशुदा और दो बच्चों के पिता है. वो कुवैत में अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता है. रहमान की दोस्ती साल 2020 में सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की मेहविश से हुई थी. दोस्ती, आगे चलकर प्यार यानी ऑनलाइन लव स्टोरी में बदल गई. दोनों ने शादी कर ली. मेहविश का कहना है कि वह लीगल तरीके से भारत पहुंची हैं. उन्होंने रहमान से शादी की है. इसलिए वो भारत में कानून रह सकती हैं.
लव स्टोरी की खास बात ये की दोनों शादी-शुदा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहविश भी पहले से शादी शुदा है. मेहविश का पहला निकाह 2006 में हुआ. उसके दो बेटे हैं. बड़ा 12 और छोटा बेटा 7 साल का है. कुछ साल पहले मेहविश की पति से अनबन हुई तो अलग हो गए. इधर रहमान भी दो बच्चों का पिता है. 2011 में रहमान की शादी हुई थी.
लव स्टोरी में ट्विस्ट? : अब उनकी लव स्टोरी में बीते रविवार को अलग ही ट्विस्ट सामने आया है. इसमें रहमान की पहली पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया है. फरीदा ने पति पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए कहा- ‘मेहविश पाकिस्तानी जासूस है.’
मेहविश की Wish पूरी : कोई मेहविश की तुलना सीमा हैदर से कर रहा है. तो कोई इसे अंजू जैसी स्टोरी बता रहा है तो भारत से पाकिस्तान पहुंच गई थी. कोई तारीफ कर रहा है तो कोई पाकिस्तानी जासूस बता रहा है. अब दुनिया और दोनों के पूर्व पति और पत्नियां कुछ भी कहें, मेहविश की विश पूरी हो गई है. इसलिए उसे किसी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है.