नई दिल्ली-NewsXpoz : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को हुए आतंकी हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और 11 अन्य घायल हुए हैं। आतंकियों ने अफगानिस्तान सीमा पर मौजूद सुरक्षाबलों की चेक पोस्ट पर हमला किया था। आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के वजीरिस्तान इलाके में टीटीपी के आतंकी काफी सक्रिय हैं और यहां अक्सर सुरक्षाबलों पर हमले होते रहते हैं।
पाकिस्तान की सरकार का आरोप है कि टीटीपी अफगानिस्तान से संचालित हो रहा है। हालांकि अफगान सरकार इससे इनकार करती आ रही है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़े हैं। पाकिस्तान में बीते दिनों में हुए कई बड़े आतंकी हमलों में टीटीपी का नाम सामने आया है। इस संगठन की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। कई आतंकी संगठनों ने मिलकर टीटीपी का गठन किया था। टीटीपी का मकसद पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करना है।