पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार बम धमाका, 6 पुलिस अधिकारियों की मौत

pakistan-bomb-blast

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 6 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस बम धमाके की निंदा की है। यह हमला अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित टोंक जिले में हुआ।

मारे गए लोगों में स्थानीय पुलिस प्रमुख इशाक अहमद भी शामिल थे। हमले के वक्त वह लोग रूटीन गश्त पर थे। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है और कहा कि जांच जारी है।

किसी समूह ने नहीं ली है जिम्मेदारी : अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस धमाके में पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हाल ही के महीनों में सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर हमले बढ़ा दिए हैं।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान असल में अफगानिस्तान के तालिबान का ही सहयोगी है, लेकिन यह एक अलग संगठन है। 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद टीटीपी और मजबूत हुआ है। पाकिस्तान लगातार आरोप लगाता रहता है कि अफगानिस्तान ने अपनी जमीन को पाक पर हमले लिए इस्तेमाल होने दिया है।