पाकिस्तान का फिर 26 जगहों पर हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan-drone

नई दिल्ली : शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत के कई सरहदी इलाकों में ड्रोन्स हमले किए हैं. इनमें तीन राज्य (जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान) शामिल हैं. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन्स को हवा में ही मारते हुए, उसके इरादों को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने श्रीनगर, बारामूला, पठानकोट और अमृतसर जैसी अहम जगहों पर हमलें किए हैं. जिन्हें एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से भारतीय सेना ने मार गिराया है और अब जवाबी कार्रवाई में लग गई है.

भारत ने कहां-कहां किया पलटवार? : बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नरवाला और जफरवाल समेत कई क्षेत्रों में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

26 जगहों पर पाकिस्तान के हमले : पाकिस्तान ने शुक्रवार एक बार फिर भारत में 26 अलग-अलग जगहों पर ड्रोन अटैक किए हैं. इनमें श्रीनगर, अवंतीपुरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज शामिल हैं. दुर्भाग्य से एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक रिहायशी इलाके को निशाना बनाया, जिसके नतीजे में एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और सुरक्षा बलों की तरफ से इला की गई है.

32 एयरपोर्ट बंद : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और अन्य विमानन विभागों ने एक नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों से 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक उड़ानें बंद रहेंगी. यह फैसला कुछ तकनीकी कारणों से लिया गया है. यह बंद 15 मई 2025 को सुबह 5:29 बजे तक लागू रहेगा.

बंद होने वाले हवाई अड्डों के नाम इस प्रकार हैं : आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईसे, उत्तरलाई।