पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक हिंसा जारी, 10 लोगों की मौत

pakistan-Murder-Violence

इस्लामाबाद : पुलिस ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद छिटपुट झड़पें जारी रहने से कम से कम 10 और लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए पुलिस ने बताया कि ताजा हिंसा मंगलवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में हुई। पुलिस ने बताया कि छिटपुट आदिवासी सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

कुर्रम जिले में अलीज़ाई और बागान जनजातियों के बीच संघर्ष पिछले सप्ताह शुक्रवार को शुरू हुआ था। जिसके बाद गुरुवार को पाराचिनार के पास एक यात्री वैन के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 47 लोग मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को आदिवासी सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए।