इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को कंटेनरों के ढेर से धक्का दे दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वारयल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति कंटेनर पर नमाज पढ़ रहा था।
बीबीसी की एक रिपोर्ट में इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का हवाला देते हुए कहा गया है कि वह व्यक्ति कंटेनर के शीर्ष पर नमाज कर रहा था, जब सुरक्षा बलों ने उसे बेरहमी से तीन मंजिल के बराबर ऊंचाई से धक्का दे दिया। हालांकि इस मामले पर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध प्रदर्शन के दौरान कंटेनर से गिरते हुए वायरल वीडियो में देखा गया व्यक्ति पूरी तरह से ठीक है।