पाकिस्तान शेयर बाजार में हाहाकार, रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

Pakistan-Share-Bajar

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। खबर लिखते समय पाकिस्तान का केएसई 7,025 अंक गिरकर 102,983,21 पर ट्रेड कर रहा है।

इसमें आज 8 अप्रैल के दिन ही 7000 से 8000 अंक गिरावट आई है। जो पहलगाम हमले से अगर देखा जाए तो अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट है।

पाकिस्तान शेयर बाजार के कराची केएसई (KSE-100) में लगातार हो रही गिरावट के चलते, वहां की सरकार को स्टॉक मार्केट लोअर सर्किट लगाना पड़ा।