नई दिल्ली-NewsXpoz : कट्टरपंथी संगठन ‘दल खालसा’ के संस्थापक और वांछित आतंकवादी गजिंदर सिंह खालसा की पाकिस्तान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गजिंदर (74) को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन जुलाई को बीमारी के बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, अभी संगठन की ओर से उसकी मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
भारत ने 2002 में उसका नाम 20 सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में डाला था। गजिंदर सिंह खालसा उन पांच लोगों में से एक था जिन पर 1981 में लाहौर में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने का आरोप था। 29 सितंबर 1981 को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान में 100 से ज्यादा लोग सवार थे।