झारखंड : शादी के कुछ ही महीनों बाद महिला की गोली मारकर हत्या, पति फरार

Palamu-Murder-Husband

पलामू : झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला की ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतका के पिता ने उसके पति विनीत पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे की बतायी जा रही है. 

मृतका की कुछ ही महीने पहले आरोपी के साथ शादी हुई थी. बताया गया कि पति और ससुराल वाले मृतका के शव को एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.