पटना : 26 दिसंबर की शाम चार बजे से लापता कृषि विभाग की बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) अर्यमा दीप्ति को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। महिला अधिकारी को सीवान से सुरक्षित खोज निकाला गया है। पटना पुलिस ने उसे बख्तियारपुर थाना लाया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल ही है। मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। युवक ने बताया कि उसने जो किया है सही किया है। इधर, अर्यमा दीप्ति का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया गया है।
बरामद होने के बाद अर्यमा दीप्ति को कोर्ट में बयान करवाया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इन सब के बाद अर्यमा मायके और ससुराल में नहीं गई। वह अपने बहन के यहां रहने के लिए चली गई है। वहीं अर्यमा के नहीं आने की जानकारी मिलते ही शुभम कुमार की मां बेहोश हो गईं, जिन्हें बेगूसराय में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों के अनुसार, अर्यमा अपने चचेरी मौसी के बेटे के साथ सीवान गई थी। बताया गया कि दोनों के बीच पहले से बातचीत होती थी। करीब छह महीने पहले भी अर्यमा किसी समारोह में शामिल होने हाजीपुर स्थित चचेरी मौसी के घर गई थी। इसी आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा था।
पुलिस जांच के दौरान अर्यमा के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाला गया, जिसमें उसके मौसेरे भाई से संपर्क की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। संदेह से बचने के लिए युवक सीवान पहुंचने के बाद खुद परिजनों के साथ मिलकर अर्यमा की खोजबीन करता रहा।
वहीं, एसडीपीओ-एक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि महिला अधिकारी की बरामदगी कर ली गई। पूछताछ में अर्यमा दीप्ति ने बताया कि वह अपनी मित्र अंजली कुमारी उर्फ गोल्डी कुमारी के जन्मदिन पर सरप्राइज देने सारण जिला गई थी। पुलिस ने आसूचना और मानवीय साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले दिन सुबह करीब 4 बजे महिला अधिकारी को बरामद कर लिया।
अर्यमा दीप्ति मूल रूप से पटना के विजय नगर की रहने वाली है। बख्तियारपुर जंक्शन के पास किराए के मकान में रहती थी। उनकी शादी 4 दिसंबर को चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम कुमार से हुई थी। पति शुभम कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे वह अर्यमा दीप्ति को अथमलगोला में छोड़कर अपने कार्यालय चले गए थे। इसके बाद दोपहर 2 बजे दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। उस समय अर्यमा दीप्ति ने बताया था कि वह कार्यालय के काम से घर आई हुई हैं।
