पटना : बिहार की राजधानी पटना में अनियंत्रित थार गाड़ी ने आधा दर्जन लोगों को कुचल डाला। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड की है। घटना के लोगों ने ड्राइवर को खदेड़कर पकड़ लिया और गाड़ी में आग लगा दी। भीड़ कितना आक्रोश में थी की गाड़ी के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गाड़ी का ड्राइवर नशे की हालत में था। गोला रोड प्रवेश करते ही गाड़ी की रफ्तार काफी तेज हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी के सामने जो भी लोग आए सभी लोगों को कुचलते हुए थार गाड़ी का ड्राइवर भगाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। इस दौरान लोगो ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर अग्निशमन दस्ते को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के दानापुर रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने किसी तरह लोगों के बीच से ड्राइवर को बचाकर अपने हिरासत में ले लिया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
