बिहार : बख्तियारपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों पर फायरिंग, एक की मौत

Patna-Firing

पटना : बख्तियारपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत चार घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. यह पूरी घटना सालिमपुर थाना इलाके के शाहपुर गांव की है.

घटना शनिवार शाम पांच बजे के करीब की है. घटना का कारण पुराना मामला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव निवासी इंगलेश यादव ने नया ट्रक खरीदा था. ट्रक से परिवार के साथ जगदम्बा स्थान पूजा करने गये थे. वहां पूजा-पाठ करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर पहुंचने के पहले घात लगाये अपराधियों ने ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इसी दौरान घर पहुंचने के पहले घात लगाये अपराधियों ने ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में इंगलेश यादव (40 वर्ष) की मौत गोली लगने से मौके पर ही हो गई. ट्रक पर सवार उनके पिता कुलदीप यादव, पत्नी क्रांति देवी, भाई कांग्रेस यादव और कांग्रेस यादव का बेटा राहुल कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये. गोली की आवाज से चारों ओर अफरातफरी मच गई. इस बीच वहां ग्रामीण और मृतक के परिजन पहुंच गये. परिजन घायलों को लेकर पटना चले गये.

दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सामने ही मृतक के शव को फोरलेन पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. घटना और जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी-2 अभिषेक सिंह और सालिमपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जाम हटाने की अपील की. लेकिन ग्रामीण अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

हालांकि, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. करीब तीन घंटों तक जाम की स्थिति रहने से आने-जाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है.

डीएसपी ने बताया कि मामला पहले के जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है. उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिये जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा.