बिहार : पटना हाईकोर्ट ने नव निर्वाचित विधायकों को भेजी नोटिस

Patna-High-Court

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुकी। भारी बहुमत से एनडीए की सरकार भी बन गई, लेकिन चुनावी टकरार अब भी कायम है। ये अलग बात है कि यह चुनावी जंग राजनीतिक मैदान से निकलकर पटना हाईकोर्ट के पास पहुँच गया है। दरअसल चार विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणामों से असंतुष्ट राजनीतिक पार्टियों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

उन राजनीतिक पार्टियों में राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी शामिल हैं। इन याचिकाओं में नवनिर्वाचित विधायकों की जीत को चुनौती दी गई है, जिस पर अदालत ने सुनवाई शुरू करते हुए दो विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है।

पटना हाईकोर्ट ने नरपतगंज और मधुबनी विधानसभा सीटों के मामले में सख्त रुख अपनाया है। नरपतगंज सीट के राजद उम्मीदवार मनीष यादव ने भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक देवयंती यादव के निर्वाचन को चुनौती दी है। इसको लेकर जस्टिस शशि भूषण प्रसाद सिंह की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

वहीं मधुबनी सीट के रालोजपा उम्मीदवार गणेश कुमार महरान ने रालोमो विधायक माधव आनंद की जीत पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में जस्टिस अशोक कुमार पांडेय की बेंच ने भी नवनिर्वाचित विधायक को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है। मोहिउद्दीननगर सीट की राजद उम्मीदवार डॉ. इज्या यादव ने भाजपा उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह के निर्वाचन को गलत बताया है। टेकारी के हम उम्मीदवार डॉ. अनिल कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अजय कुमार की जीत के खिलाफ याचिका दायर किया है।