पटना : बेखौफ अपराधियों ने पटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मस्जिद के पास की है। मृतक की पहचान बिट्टू उर्फ मोहम्मद राजू के रूप में हुई है। वह मोटर मैकेनिक का काम करता था।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
परिवार के लोगों ने युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के सुलतानगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी और पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पटना से एफएसएल टीम को बुलाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को देखा जा रहा है। परिवार के लोगों से भी हत्या से जुड़े मामले में बातचीत की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए मोहम्मद राजू का भाई मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि गुरुवार की शाम मोहम्मद राजू अपनी मां को पटना सिटी के खानकाह में छोड़कर वापस अपने दुकान के लिए लौट गया था। कुछ देर बाद मां ने जब उसे फोन किया तो राजू ने कॉल रिसीव नहीं किया नहीं उठाया। कई बार कॉल करने पर किसी दुसरे शख्स ने फोन रिसीव किया जिसके बाद राजू की मां काफी घबरा गई। फिर उसने अपने बेटे महताब को बुलाकर बताया कि बार-बार फोन करने के बाद भी राजू फोन रिसीव नहीं कर रहा है।
बल्कि उसका फोन कोई और आदमी रिसीव कर रहा है। जब महताब ने राजू के मोबाइल पर फोन किया तो सुल्तानगंज थाना प्रभारी ने बताया कि उनके भाई राजू को गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही मोहम्मद महताब नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अपने भाई राजू की पहचान की है। उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि उनके दोस्तों के द्वारा ही हत्या कर दी गई है।