बिहार : पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

Patna-murder-Business-Men

पटना : पटना में एक और कारोबारी की हत्या कर दी गयी. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशोचक मोहल्ले में अपराधियों ने शुक्रवार की रात को एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात लगभग 10:30 बजे की है जब मिनी मार्ट चलाने वाले व्यवसायी बिक्रम झा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत बता दिया. पुलिस आधी रात को सक्रिय हुई. घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.

कारोबारी बिक्रम झा शुक्रवार की रात को कृष्ण मिनी मार्ट दुकान को को बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अपराधी आए और बिक्रम झा पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली सीधे उनकी कनपटी में जा लगी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. 

आसपास के लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और वे उन्हें एक बड़े अस्पताल की ओर ले गये, लेकिन वहां भी कोई उम्मीद नहीं बची.