रांची : गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के चार आरोपियों को बंगाल से हिरासत में लिया गया. जिसके बाद अब चारों आरोपियों को एसटीएफ की टीम पटना ला रही है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कड़ी सुरक्षा के बीच स्कॉर्पियों में मुख्य शूटर ‘बादशाह’ समेत 4 चार आरोपियों को पटना लाया जा रहा है. वीडियो में देखा गया कि, एसटीएफ सभी आरोपियों के साथ झारखंड के धनबाद से निकल चुकी है. जिसके बाद जल्द ही पटना भी पहुंच जायेगी.
पटना पुलिस की ओर से बताया गया कि, चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर अलग-अलग जगहों पर भाग गए थे. जांच शुरू करते हुए पटना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और कई लोगों से पूछताछ की. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. जिसके बाद कोलकाता पुलिस की मदद से मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ समेत 4 चार आरोपियों को कोलकाता में हिरासत में लिया गया.
इसी बीच चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक निशु खान है, जो इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तौसीफ ‘बादशाह’ का रिश्तेदार बताया जा रहा है. निशु खान को लेकर पटना पुलिस की ओर से बताया गया कि, निशु खान के ही आवास पर पूरी हत्या की साजिश रची गई थी. लेकिन, मीडिया से बातचीत के दौरान निशु खान ने इन आरोपों से इनकार किया. निशु खान का कहना है कि, वह इस साजिश का हिस्सा नहीं है. किसने यह साजिश रची और कितना पैसा खर्च किया गया, इसे लेकर भी जानकारी उसके पास नहीं है.