बिहार : पटना में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां

Patna-RJD-Leader

 पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। पटना के राजेंद्र नगर में जमीन कारोबारी और आरजेडी नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। राजकुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वजह अभी साफ नहीं। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुट गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि हत्या का कारण जमीन विवाद या राजनीतिक रंजिश हो सकती है। पटना पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हाल के महीनों में राजधानी पटना में हत्याओं की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। जुलाई 2025 में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक शूटर उमेश यादव और हत्या की सुपारी देने वाले एक स्थानीय व्यापारी को गिरफ्तार किया था, जबकि एक अन्य आरोपी विकास उर्फ राजा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

जुलाई में ही रेत कारोबारी रामकांत यादव और वकील जितेंद्र महतो की भी हत्या कर दी गई। वहीं, सितंबर 2024 में बीजेपी नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी।