पटना : पटना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात खगौल इलाके में निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में स्कूल संचालक की पत्नी ने ही हत्या का षड्यंत्र रचा था. इसके पीछे जमीन हड़पने की साजिश बताई जा रही है. पत्नी का नाम रीता सिन्हा है.
शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या में उसकी पत्नी और उनके ड्राइवर का हाथ है. इन दोनों ने जमीन और संपत्ति को हड़पने की नियत से इस संगीन वारदात को अंजाम दिया और पूरी साजिश रची. इन सभी ने अजीत कुमार की हत्या के लिए दस लाख रूपये में शूटर हायर किया था.
सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि छह जुलाई को रात एक बजे 50 साल के अजीत कुमार की गोली मार कर कुछ अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसको लेकर खगौल थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एक एसआइटी का गठन किया था.
सिटी एसपी वेस्ट ने बताया कि इस पूरे मामले की मुख्य अभियुक्त मृतक स्कूल संचालक की पत्नी रीता सिन्हा है. जबकि लाइजनर के रूप में रीता सिन्हा का ड्राइवर मंटू कुमार था. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिटी एसपी वेस्ट ने बताया कि स्कूल संचालक अजीत कुमार की पत्नी, अजीत कुमार की सारी संपत्ति को अपने नाम पर करवाना चाह रही थी.
वह स्कूल का संचालन करती थी लेकिन जिस जमीन पर स्कूल बना था, वह अजीत कुमार के नाम पर था. इनकी सोच यही थी कि अगर उनकी मौत हो जाती है तो जमीन रीता नाम पर शिफ्ट हो जाएगी. इसके अलावा मृतक की जितनी और भी संपत्ति थी, वह सब उनके नाम पर आनी थी. घटना में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
सिटी एसपी वेस्ट ने बताया कि दस लाख रूपये में शूटर को हायर किया गया था. जिसमें से तीन लाख रूपये भी दिए गए थे. शूटर की भी पहचान कर ली गयी है. उसको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इन लोगों को गिरफ्तार करके न्यायालय में भेजा जा रहा है.