पीलीभीत : न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने हमला कर किसान को मार डाला। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलहर निवासी 35 वर्षीय दयाराम पुत्र हेमराज सोमवार सुबह गांव के नजदीक स्थित अपना खेत देखने के लिए गया था। अचानक वहां बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। थोड़ी देर बाद परिवार के लोग उसे तलाश करने पहुंचे तो बाघ के हमले की जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
बाघ के हमले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना सूचना थाना पुलिस को दी गई। तब थाना प्रभारी न्यूरिया सुभाष मावी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर आ गई।