जमीन पर बैठे PM मोदी, फिर गोल्डन बॉय नवदीप सिंह ने पहनाई टोपी

Pm-Mod-Baithe-Jamin-Par

नई दिल्ली : पैरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक के साथ कुल 29 पदकों के साथ पदक तालिका में 18वां स्थान हासिल किया। भारतीय दल ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक (कुल मेडल 19) में भारत द्वारा बनाए गए अब तक के सर्वश्रेष्ठ पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं, इतिहास रचने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय पैरा एथलीट से मिले हैं। पीएम मोदी ने एथलीट्स से बात की और उन्हें शाबाशी दी।

https://www.instagram.com/reel/C_0VP86SrAp/?utm_source=ig_web_copy_link

पीएम मोदी एक-एक कर हर भारतीय पैरा एथलीट से मिले और उनसे बात भी की। इस दौरान एक ऐसा दिलचस्प वाकया हुआ जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, पीएम मोदी जब जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह से मुलाकात कर रहे थे। तब पैरालिंपिक चैंपियन नवदीप के हाथ में अपनी टोपी थी। वह उसे पीएम मोदी को भेंट करना चाह रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री जमीन पर बैठ गए और नवदीप को टोपी पहनाने का मौका दिया।

मुलाकात के दौरान नवदीप से पीएम मोदी ने कहा, मैं आपको कैप पहनाना चाहता हूं सर। इस पर पीएम मोदी ने कहा, तो मैं यहां बैठता हूं, तुम कैप पहनाओ। पीएम मोदी ने चैंपियन से हाथ मिलाते हुए कहा, ”लग रहा है ना तुम बड़े हो”। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने नवदीप के बाएं हाथ पर ऑटोग्राफ भी दिया, जिससे यह मुलाकात और भी खास हो गई।

बता दें कि 23 साल के नवदीप सिंह छोटी हाइट के साथ ही पैदा हुए थे। वह 4 फीट 4 इंच के हैं। उनको छोटी हाइट को लेकर कुछ लोग चिढ़ाया भी करते थे। लेकिन इससे उनका हौसला नहीं टूटा। नवदीप ने कभी हार नहीं मानी और एथलेटिक्स के लिए अपना जुनून जारी रखा।

भारत के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरा एथलीट नवदीप सिंह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर इंस्पेक्टर काम कर रहे हैं। उनकी पोस्टिंग इस वक्त बेंगलुरु में चल रही है। नवदीप का जन्म जाट तोमर मिडल क्लास फैमिली में हुआ था। वह पानीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं और उनकी खुद की एक मिल्क डेयरी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *