नई दिल्ली : बिहार की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 26 सितंबर को वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्य की करीब 75 लाख महिलओं के खाते में 10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने और उनको स्वारोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार यह योजना शुरू करने जा रही है।
कुछ दिनों पहले ही इस योजना पर कैबिनेट मंजूरी मिल गई थी वहीं आज इसकी शुरुआत हो जाएगी। स्कीम के अंतर्गत 7500 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना के अंतर्गत मिलने वाली 10 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी।
वे महिलाएं जो अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहती हैं, उन्हें इस स्कीम के अंतर्गत 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा महिला ने जिस व्यवसाय को शुरू किया है उसका 6 महीने बाद समीक्षा किया जाएगा। समीक्षा के बाद बिहार सरकार 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन भी देगी।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी काफी आसान है। इसमें महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला अगर इस स्कीम का लाभ लेना चाहती हैं तो उन्हें अपने ग्राम संगठन या जीविका समूह से संपर्क करना है। वहां संपर्क करके महिलाएं इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेजों का होना भी जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।
इस योजना का लाभ मिलने के बाद महिलाओं को अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी। बिहार सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाना चाहती है। इस योजना का लाभ मिलने से महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार आएगा।