नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर प्लांट में एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाकर प्रोडक्शन शुरू किया। भारत के लिए यह एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार न केवल अपने देश में बनेगी बल्कि दुनिया के 100 देशों में निर्यात भी होगी। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और जापान के राजदूत केइची ओनो भी मौजूद थे।
मारुति सुजुकी की ई-विटारा की पहली यूनिट को ब्रिटेन (यूके) भेजा जाएगा। यह कार पिछले साल यूरोप में लॉन्च हुई थी और भारत में भारत मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित की गई थी। यह कार टोयोटा के साथ मिलकर बनाए गए 40PL ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। टोयोटा भी इस प्लेटफॉर्म पर अपनी इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर ईवी बनाएगी।
ई-विटारा 49kWh और 61kWh वाले दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। बड़ी बैटरी के साथ डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिलेगा, जिसे ऑलग्रिप-ई कहा जाता है। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा BE6, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और एमजी ZS EV जैसी कारों से होगा। इसके फीचर्स और लॉन्च की तारीख जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।
बता दें कि, पीएम मोदी अगले सप्ताह हंसलपुर में टीडीएस ली-आयन बैटरी गुजरात (टीडीएसजी) प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के सहयोग से बनाया गया है। यहां इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के लिए बैटरी सेल और इलेक्ट्रोड बनाए जाएंगे। यह भारत को इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में और मजबूत बनाएगा।