कोलंबो पहुंचे पीएम मोदी का शानदार स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

PM-Modi-Colombia

कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर कोलंबो पहुंचे। कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत हुआ है। शनिवार सुबह पीएम मोदी का श्रीलंका में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता चौक पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया और तोपों की सलामी दी गई।

https://twitter.com/ANI/status/1908367509499052515

श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच बातचीत में भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में समझौते हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने स्वागत किया। स्वतंत्रता चौक पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।