नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के संबंध पिछले कुछ महीनों से व्यापारिक तनाव से गुजर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह दोनों देशों के व्यापारिक तनाव को दूर करने के लिए बातचीत करेंगे. ट्रंप के इस बयान के बाद पीएम मोदी का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने का रास्ता बनाएगी.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध लगातार खराब होते जा रहे थे. ट्रंप ने भारत पर पाकिस्तान से भी अधिक टैरिफ लगाया था. ट्रंप का कहना था कि वह भारत पर अधिक टैरिफ रूस से तेल खरीदने को लेकर लगा रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से ट्रंप भारत और पीएम मोदी को लेकर जिस तरह का बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वह दोनों देशों के बीच पनप रहे तनाव को कम करना चाहते हैं.
पीएम मोदी का बयान : प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भारत और अमेरिका बहुत अच्छे मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हमारी व्यापारिक बातचीत दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने का रास्ता बनाएगी. हमारी टीम इन व्यापारिक चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही है. पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने का इंतजार कर रहा हूं. हम मिलकर अपने दोनों देशों की जनता के लिए उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य बनाएंगे.
व्यापारिक तनाव पर बात करना चाहते हैं ट्रंप : ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देश व्यापारिक तनाव को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं अपने बहुत अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए काफी उत्सुक हूं. ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों ही देशों को एक सफल निष्कर्ष तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होगी.