पीएम मोदी ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति को गिफ्ट किया कोल्हापुर का पंचामृत कलश

Pm-Modi-Gift-kalaash

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया दौरे पर राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति टीनुबू को खास तोहफा भी दिया. प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति को सिलोफर पंचामृत कलश भेंट किया

सिलोफर पंचामृत कलश कोल्हापुर, महाराष्ट्र की पारंपरिक शिल्पकला का एक अद्भुत उदाहरण है. यह सिलोफर पंचामृत कलश उच्च गुणवत्ता वाली चांदी से बना है, जिसे कौशल और सटीकता के साथ आकार दिया गया है. इसमें कोल्हापुर के प्रसिद्ध धातुकर्म की सुंदर नक्काशी है. जिसमें अक्सर पुष्प पैटर्न, देवता और पारंपरिक कोल्हापुर डिजाइन शामिल होते हैं. 

कलश के हैंडल और ढक्कन को धार्मिक समारोहों के दौरान आसानी से उपयोग किया जा सके इसको ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. पंचामृत – दूध, दही, घी, शहद और चीनी का एक पवित्र मिश्रण है, जो धार्मिक अनुष्ठान में परोसा जाता है.