जापान पहुंचे पीएम मोदी, वार्षिक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Pm-Modi-ghana

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय जापान दौरे के लिए पहुंच चुके हैं. वह जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के न्यौते पर 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं. अपने दौरे को लेकर पीएम ने कहा कि जापान यात्रा का मकसद भारत और जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नया आयाम देना है. 

उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं और अब उनका ध्यान इन्वेस्टमेंट, इकोनॉमी और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस जैसी नई टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा भारत-जापान के बीच सांस्कृतिक संबंधों और सभ्यतागत को अधिक मजबूत करने का अवसर बनेगी. 

बता दें कि पीएम जापान के बाद चीन की यात्रा करेंगे. वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के न्यौते पर तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि भारत SCO का एक्टिव और क्रिएटिव मेंबर है और अपनी अध्यक्षता के दौरान देश ने हेल्थ, इनोवेशन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर नई पहलें कीं.
पीएम मोदी जापान पहुंच चुके हैं. उनके स्वागत के लिए जापानी कलाकारों ने पूरी तैयारी की है. वहीं जापान में रहने वाले NRI भी पीएम से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं. बता दें कि पीएम 29-30 अगस्त 2025 तक टोक्यो में रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी पीएम शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं. पीएम भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:40 बजे हानेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “टोक्यो पहुंच गया हूं. भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को और मजबूत कर रहे हैं. मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा.”