नई दिल्ली : मालदीव की राजधानी माले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में तिरंगे और बधाई संदेशों से सज गई है. पीएम मोदी को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू ने आधिकारिक दौरे पर आमंत्रित किया है. यह मोदी का तीसरा मालदीव दौरा होगा और राष्ट्रपति मुईज्जू के कार्यकाल में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का पहला मालदीव दौरा होगा.
असल में पीएम मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. यह दौरा भारत-मालदीव संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग की दिशा में नए संकेत मिल रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे पर राजनीतिक एक्सपर्ट्स नजर बनाए हुए हैं क्योंकि जिन मुइज्जू ने वहां चुनाव जीतने के लिए भारत विरोध का झंडा बुलंद किया था. वही मुइज्जू अब समझ गए हैं कि भारत ने मालदीव की हमेशा मदद की है.
इन सबके बीच भारत से आए कई प्रवासी भारतीय मालदीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. माले शहर में काम कर रहे इन भारतीयों का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनके देश के प्रधानमंत्री उसी शहर में आ रहे हैं जहां वे भी रोजी-रोटी कमा रहे हैं. इनमें से कई प्रवासी पीएम मोदी से मिलने की इच्छा भी जता रहे हैं.