पंजाब पर बाढ़ का संकट : पीएम मोदी करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा

pm-modi-punjab

पंजाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर जिले का दौरा करेंगे। पीएम गुरदासपुर के बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे। पंजाब में हाल की बाढ़ ने 23 जिलों के करीब 1,900 से अधिक गांवों को प्रभावित किया है, जिसमें 43 लोगों की जान गई और 1.71 लाख हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई।

अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में राहत कार्यों में योगदान देने और प्रभावित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है। सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बागपुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का, और अजनाला जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगा और वहां के हालात का जायजा लूंगा।

पंजाब में अभी भी बारिश जारी है, जिसके कारण कई घर तबाह हो गए हैं और लोगों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। मैं हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा और स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों की जरूरतों की सूची लूंगा। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब को फिर से पटरी पर लाने में कम से कम कुछ महीने लगेंगे। 

यह कोई हफ्ते-दस दिन का काम नहीं है। कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन हमें और लोगों को साथ लाने की जरूरत है ताकि पंजाब को जल्द से जल्द पुनर्जनन किया जा सके। जिनके घर बर्बाद हो गए हैं, उनके लिए हम मिलकर कुछ घर बनाने की कोशिश करेंगे। मैं सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों तक पहुंचने का प्रयास करूंगा और अभी जल्द वापस जाने की योजना नहीं है।