पीएम मोदी के झारखंड आगमन से पहले जमशेदपुर के स्कूल-कॉलेज 4 दिन के लिए बंद

-School-Closed-manipur

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में उनकी विशाल जनसभा है. उनकी सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल टाटानगर आएंगे. काफी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. सभी के ठहरने की व्यवस्था अलग-अलग स्कूलों में की गई है.

स्कूल-कॉलेज 4 दिन तक रहेंगे बंद : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर के 27 शिक्षण संस्थानों व अन्य स्थलों पर जवानों को रखने की व्यवस्था की है. यही कारण है कि 13 सितंबर से 16 सितंबर तक उक्त संस्थानों में छुट्टी दे दी गयी है. स्कूल प्रबंधन से अपने स्तर पर जवानों के रहने की व्यवस्था करने को कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से देश के 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

इन स्कूल-कॉलेजों में ठहराए जाएंगे सुरक्षाकर्मी : 

दयानंद पब्लिक स्कूल
उत्कल समाज हाई स्कूल गोलमुरी
केवी टाटानगर
डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा
ग्रेजुएट कॉलेज
जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह
राजेंद्र विद्यालय
करीम सिटी कॉलेज
केरला समाजम गोलमुरी
साकची हाई स्कूल साकची
डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर
बिरसा मुंडा हाउन हॉल सिदगोड़ा
उत्कल समाज एसोसिएशन साकची
शारदामणी हाई स्कूल साकची
भारत सेवाश्रम संघ सोनारी
राम कृष्ण मिशन सिस्टर निवेदिता गर्ल्स स्कूल बर्मामाइंस
गुरुनानक हाई स्कूल मानगो
बिरसा मुंडा टाउन हॉल सिदगोड़ा
टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा
स्वर्ण मंडप सिदगोड़ा
राजस्थान भवन बिष्टुपुर
मिलानी हॉल बिष्टुपुर
आंध्रा भक्त मंदिर हॉल बिष्टुपुर
जुस्को स्कूल साउथ पार्क
को ऑपरेटिव कॉलेज मल्टीपरपस हॉल
को ऑपरेटिव लॉ कॉलेज
जुगसलाई नगर पर्षद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *