मुंबई : प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपने पहले भारत दौरे पर आए स्टार्मर की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बृहस्पतिवार को मुंबई में मुलाकात होगी। पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे मुंबई में प्रधानमंत्री स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों के साथ समयबद्ध कार्यक्रम विजन-2035 को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में लंदन यात्रा के दौरान स्टार्मर ने भारत-यूके विजन 2035 का समर्थन किया था। यह दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के संकल्प को दिखाता है। मुंबई में दोनों नेताओं की बैठक में इसको लेकर अहम चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी करीब पौने दो बजे ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद करीब 2:45 बजे दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) के छठें संस्करण में शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे।
पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत–ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान दोनों दिग्गज भारत–ब्रिटेन कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) और अन्य वैश्विक-क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
विजन 2035 व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख स्तंभों में कार्यक्रमों और पहलों का एक केंद्रित है।
तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 में 75 से अधिक देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। आयोजन में लगभग 7500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक और भारतीय व विश्व स्तर के 70 प्रमुख नियामक संस्थान भाग लेंगे। इसमें सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण (मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर), जर्मनी का ड्यूश बुंडे बैंक जैसे प्रतिष्ठित नियामक शामिल है।
इससे पहले बीते दिन मुंबई में शीर्ष उद्यमियों और व्यापारिक नेताओं से मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि हमने जुलाई में भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता किया है। यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद यह हमारा सबसे बड़ा समझौता है। साथ ही, यह किसी भी देश की ओर से किया गया सबसे बेहतर समझौता है। संभवत: भारत का भी यह अब तक का सबसे बड़ा समझौता है।
उन्होंने कहा, यह मात्र एक कागज का टुकड़ा नहीं है, यह विकास का लॉन्चपैड है। भारत के साथ व्यापार तेज एवं सस्ता होने वाला है। भारत में विकास का मतलब ब्रिटिश लोगों के लिए देश में अधिक विकल्प, स्थिरता और रोजगार है। ताज महल पैलेस में कारोबारियों के साथ बातचीत के दौरान एक हल्के-फुल्के पल में उन्हें सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। इससे पहले, 125 सदस्यीय भारी-भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे स्टार्मर का मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
भारत रवाना होने से पूर्व स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन भारत के लिए वीजा नियमों में कोई छूट नहीं देगा। दोनों देशों के बीच व्यापार व सांस्कृतिक रिश्ते बढ़ाने के बड़े अवसर हैं, पर भारतीय कामगारों या छात्रों के लिए नए वीजा रास्ते खोलने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने दोहराया कि भारत के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते में वीजा की कोई भूमिका नहीं है।
पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पहली ऐतिहासिक यात्रा पर आए पीएम स्टार्मर का स्वागत है। मजबूत और पारस्परिक रूप से समृद्ध भविष्य के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए हमारी बैठक की प्रतीक्षा है। ब्रिटेन ने कहा कि स्टार्मर की यात्रा का मकसद ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते से मिली गति को और आगे बढ़ाना है।