जालंधर : पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए आतंकी हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले सैदुल अमीन के रूप में हुई है। आरोपी को पंजाब पुलिस के दिए गए इनपुट के बाद केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की टीमों ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव व सीपी धनप्रीत कौर ने जालंधर में पत्रकार वार्ता के दौरान दावा किया है कि केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिया गया आरोपी मुख्य केस की सबसे मुख्य कड़ी है, जिसके लिंक आतंकियों से मिले हैं। कुछ डिजिटल डिवाइस भी केंद्रीय एजेंसी ने अपने कब्जे में लिए हैं।
डीजीपी यादव ने बताया कि वारदात वाले दिन ही चंद घंटों में जालंधर की कमिशनरेट पुलिस की टीम ने उस ई-रिक्शा को बरामद कर लिया था। मौके से सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल सबूत मिले थे। जिसके बाद केंद्रीय एजेंसियों, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल किया गया। बाद में यूपी में भी जांच की गई। इस दौरान फंडिंग करने वाले कुरूक्षेत्र निवासी अमितोज को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में इनपुट मिले कि मुख्यारोपी सैदुल अमीन है। जिसको दिल्ली व केंद्रीय एजेंसियों के साथ शेयर किया गया।
शनिवार को यूपी व दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर सैदुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीमों ने अमरोहा से लेकर कई राज्यों में छापेमारी की। डीजीपी यादव ने कहा कि अभी हमारी जांच शुरू हुई है। इसमें कौन कौन से आतंकी संगठन हैं, इसके बारे में जांच की जा रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अंदर काफी निराशा बढ़ चुकी है। उनकी तरफ से बार बार किए जा रहे हमलों को हमारी टीम बेनकाब कर रही है।
डीजीपी ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि पंजाब में भाईचारक सांझ में दरार डालने की कोशिश की जा रही है। अमृतसर में मंदिर में ग्रेनेड हमला और कालिया की कोठी पर हमला इसी कड़ी का नतीजा है। जिस पर हमारी पूरी नजर है। वहीं डीसीपी जांच मनप्रीत सिंह ढिल्लो को दिल्ली यूपी रवाना कर दिया गया है जो सैदुल अमीन को हिरासत में लेकर आएंगे।