मप्र : बालू से भरी बोरियों से बंधा मिला महिला का शव

Police-kolkata

चित्रकूट : थाना क्षेत्र के रैपुरवा के बागे नदी के गढ़ी घाट पर महिला का शव मिला। शव बालू से भरी तीन बोरियों से बंधा था। महिला के हाथ में ओम और दिल का टैटू है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है।

रैपुरवा निवासी चौकीदार राम मिलन ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि बागे नदी में महिला का शव पड़ा है। सूचना पर सीओ राजकमल, पहाड़ी थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

सीओ ने बताया कि महिला की उम्र (30) वर्ष है। कानों में छोटे झुमके, गले में काला धागा, दाहिने हाथ की हथेली के पीछे वाले हिस्से पर ओम तथा दाहिनी कलाई पर दिल का टैटू बना है जिस पर दिल लिखा है। बताया कि मृतका की गर्दन, कमर व पैर में बालू भरी बोरियां एक साड़ी से लपेट कर बंधी हुई थी। 

इससे लग रहा कि किसी ने महिला की हत्या कर शव नदी में फेंका है। बोरी बांध कर इसलिए फेंका कि शव उतरा न सके। शव करीब तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल जाएगा।