नई दिल्ली : दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक घर में 3 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। एक शख्स का इलाज चल रहा है। तीनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। आशंका है कि तीनों की मौत सफोकेशन की वजह से हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों शव पुरुषों के हैं और ये AC मैकेनिक का काम करते थे। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक आज एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें कॉलर ने बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा और घर का दरवाजा अंदर से बंद है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में फर्स्ट फ्लोर पर चार लोग बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे, जिनको सफदरजंग और एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कॉलर जीशान ने पुलिस को कॉल किया था कि उसका भाई इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और हसीब और एक शख्स घर के कमरे में है। सभी ऐसी मैकेनिक का काम करते थे। क्या एसी के समान में लीकेज की वजह से दम घुटने से मौत हुई या फिर मौत का कारण कोई और है, ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा, फिलहाल बॉडी पर बाहर से कोई चोट के निशान नहीं हैं।
एक अन्य मामले में दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में बीती शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि बिल्डिंग में केवल एक ही प्रवेश और निकास मार्ग था। इसके अलावा, पहली और दूसरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों पर डिपार्टमेंटल स्टोर का सामान रखा होने के कारण धुआं निकालने के लिए टीम को बिल्डिंग की दीवार तोड़नी पड़ी। इस घटना से लोगों में आक्रोश का माहौल है और उनका कहना है कि आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे?