धनबाद : खौफनाक “खाकी”! हिरासत में आँख फोड़ने का आरोप; बाइक चोरी में था धराया

Police-Torcher-Dhanbad-Bike

धनबाद-NewsXpoz : अगर किसी ने बाइक चोरी की या आरोप लगा तो धनबाद पुलिस की बर्बरता उसे चैन से जीने नहीं देगी … क्योंकि उसकी आँख फोड़ दी जायेगी! जिससे वह भविष्य में किसी बाइक की तरफ आँख उठाकर नहीं देख सकेगा…. यह कार्यप्रणाली धनबाद पुलिस की सोमवार-मंगलवार की रात को सामने आई? यह हम नहीं बल्कि बाइक चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए संदीप सिंह के परिजनों ने कही।

इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। लेकिन फ़िलहाल आरोपी के परिजनों का यह आरोप धनबाद पुलिस को संदेह के कठघरे में ला खड़ा किया है?

यह है मामला : शहर के झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहिर निवासी संदीप सिंह के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बैंक मोड़ पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया था। जिसमे एक युवक संदीप सिंह भी है। संदीप सिंह के भाई अपने परिजनों के साथ सरायढेला थाना के समीप मीडिया को बताया कि पुलिस ने टॉर्चर करने के दौरान उसकी भाई की एक आँख फोड़ डाला है।

जबकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया। हालांकि भुक्तभोगी युवक का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पुलिस कस्टडी में हुआ। जहां से भुक्तभोगी संदीप सिंह को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर करने की बात सामने आई है।  

आरोपी के पिता बोले-पुलिस वालों ने मारपीट कर मेरे बेटे की फोड़ी आंख : संजय सिंह ने सोमवार को बैंक मोड़ थाना की पुलिस पर अपने पुत्र संदीप की आंख फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा बाइक चोर नहीं है. रविवार की रात बैंक मोड़ पुलिस आयी और उसे उठा कर ले गयी.

रात में हम लोग थाना में थे, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया. रात में जब बेटी रोने लगी, तो उसे एक पुलिस अधिकारी ने संदीप से मिलवाया था. उस समय संदीप ठीक था. सुबह में पुलिस ने कहा कि बेटा का चालान कर रहे हैं, तब कोर्ट में मिल लेना. लेकिन जब पुलिस बेटे को पीसीआर वाहन में बैठा रही थी, तब उसकी आंख से खून निकल रहा था और वह घायल था.

बेटे से पूछा तो वह डर से कहने लगा कि वह गड्ढे में गिर गया था. उसकी आंख में चोट लगी है. पुलिस वालों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी है. पुलिस ने सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करवायी और पांच आरोपियों को जेल भेजा है. जबकि संदीप को एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है.

बोले थाना प्रभारी-मुंह के बल गिर गया था, पुलिस ने नहीं मारा : बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि रात में जब बाइक जब्ती के लिए संदीप को अलकडीहा ले जाया गया, उस दौरान उसके दूसरे साथी से तूतू- मैंमैं हुई. संदीप मुंह के बल गिर गया. उसकी आंख में चोट लग गयी है. पूछताछ में पता चला कि कुछ साल पहले उसकी आंख में रॉड घुसा था. तब से उसकी आंख खराब है. उसका इलाज चल रहा है. इसे लेकर उसने दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बना रखा है. पुलिस ने उसकी पिटाई नहीं की है. सभी आरोप निराधार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *