झारखंड : आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू धनबाद में, सड़कों पर पसरा सन्नाटा; सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम 

President-in-Dhanbad-IIT-ISM

धनबाद : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज धनबाद आएंगी. यहां वह मुख्य अतिथि क रूप में आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूरा शहर सज-धज कर तैयार है. सड़कों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में हैं. बरवा अड्डा से IIT-ISM तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है.  हर चौक – चौराहे को पुलिस और सुरक्षा अधिकारीयों में अपने नियंत्रण में कर रखा है. 

पूर्वाह्न में पहुचेंगी राष्ट्रपति : तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर से दुर्गापुर एयरपोर्ट से पूर्वाह्न 11:40 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से सड़क मार्ग से वह आइआइटी-आइएसएम पहुंचेंगी. इधर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए कल गुरुवार की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी धनबाद पहुंचें.

*झारखंड : आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू धनबाद में, सड़कों पर पसरा सन्नाटा; सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम*👉👉 newsxpoz.com/president-in…राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज धनबाद आएंगी. यहां वह मुख्य अतिथि क रूप में आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. बरवा अड्डा से IIT-ISM तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिख रहा है.

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-08-01T06:41:58.845Z

सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम : राष्ट्रपति आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. 8 आइपीएस, 25 डीएसपी और 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. उनके दौरे से पूर्व कल गुरुवार को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने बरवा अड्डा एयरपोर्ट पर ट्रॉयल लैंडिंग एवं टेकऑफ किया. राष्ट्रपति एयरपोर्ट से आइआइटी आइएसएम सड़क मार्ग से जायेंगी. पुलिस प्रशासन ने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक ड्राई रन किया.

1880 छात्रों को मिलेगी डिग्री : आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में कुल 1880 छात्रों को डिग्री मिलेंगे. इसमें से 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेडल व डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा. समारोह से दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति वापसी करेंगी.