बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में शातिर चोरों सरकारी बस ही चोरी कर ली। शातिरों ने रात के समय बठिंडा के कस्बा मोड़ मंडी के बस स्टैंड से पीआरटीसी की बस चुरा ली। यह बस बठिंडा पीआरटीसी डिपो की है, जो पहले समय मोड़ से मानसा तक चलती है। हालांकि, कुछ किलोमीटर जाने के बाद बस एक कच्चे रास्ते में फंस गई। चोरों ने बस को यहां से निकालने की भी काफी कोशिश की लेकिन वह बस को निकाल नहीं पाए। ऐसे में चोर बस को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
सुबह जब ड्राइवर-कंडक्टर पहुंचे, तो बस स्टैंड से बस गायब देखकर उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और मोड़ पुलिस को भी जानकारी दी। जांच के बाद पता चला कि बस मोड़ से घुम्मन कैंचियां जाने वाली सड़क पर खड़ी है। सड़क पर बारिश की वजह से कीचड़ था और बस कीचड़ में फंसी हुई थी। बस मिलने से पीआरटीसी अधिकारियों को राहत मिली है, लेकिन सरकारी बस चोरी होने की खबर पूरे इलाके में फैल गई है।
मोड़ थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है कि चोर सरकारी बस को चोरी के इरादे से बस स्टैंड से ले गए थे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी पहलुओं की मदद से जांच की जा रही है और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बठिंडा पीआरटीसी डिपो के मोड़ इंचार्ज सुखपाल सिंह ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है।