पंजाब : एक महिला तीन लूटेरों पर पड़ी भारी, घर में घुसे बदमाशों के हौसले पस्त; वीडियो आया सामने

Punjab-Brave-Lady

अमृतसर-NewsXpoz : पंजाब के अमृतसर में एक अकेली महिला तीन लुटेरों पर भारी पड़ गई। महिला ने जो हिम्मत दिखाई उसकी सब तारीफ कर रहे हैं। महिला मंदौप कौर के घर पर दिनदहाड़े तीन शातिर लूट के इरादे से घुस आए, लेकिन शातिरों के सामने मंदौप कौर दीवार बनकर खड़ी हो गई और बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। आखिर में लुटेरों को भागना पड़ा।

अमृतसर के वेरका इलाके में महिला को घर में अकेली पाकर लूट की वारदात को अंजाम देने तीन शातिर आए, लेकिन महिला की हिम्मत व ताकत के आगे लुटेरों के हौसले पस्त हो गए।

महिला मंदौप कौर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद को और बच्चों को एक कमरे के अंदर बंद कर लिया। साथ ही लगातार शोर मचाती रही। इस कारण लुटेरे मौके से भाग निकलने को मजबूर हो गए। घटना महिला के घर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। वहीं इतनी देर में आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस शिकायत में वेरका स्टार एवेन्यू में रहती मंदौप कौर ने बताया कि उसके पति जगजीत सिंह का सोने का कारोबार है। रोजाना की तरह वह सुबह अपनी दुकान पर निकल जाते है। दोपहर करीब 3.30 बजे वह बच्चों के साथ घर अंदर मौजूद थी। इसी दौरान देखा कि तीन लुटेरों जोकि हथियारों से लैस थे, वह दीवार फांद कर अंदर घुस आए। इस पर वह तुरंत चौकस हो गई और कमरों को अंदर से बंद कर लिया।

दरवाजे को खोलने नहीं दिया : इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन लुटेरे बाहर से दरवाजा खोलने के लिए जोर लगा रहे हैं। वहीं अंदर अकेली मंदौप कौर दरवाजे को बंद करने के लिए दम लगा रही है। महिला ने जैसे तैसे दरवाजे को बंद किया और तुरंत सोफे को दरवाजे के आगे सटक दिया, ताकि लुटेरे दरवाजा तोड़कर अंदर न घुस सके। लुटेरों ने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की, लेकिन लुटेरे दरवाजा नहीं तोड़ पाए। करीब दस से पंद्रह मिनट तक लुटेरों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर वह सफल न हो पाए और भाग निकले। जब लुटेरे भाग गए तो तुरंत पति व आस-पास के लोगों को बुलाया।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मामले में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को पुख्ता कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *