पंजाब : पटाखों पर पेट्रोल डालकर स्टंट कर रहा था किशोर, चिंगारी से बुरी तरह झुलसा

Punjab-Crackers

पठानकोट : सोशल मीडिया पर रील्स का चस्का लोगों के लिए खतरनाक भी साबित हो रहा है। पठानकोट के गांव लाडोचक्क में पटाखों पर पेट्रोल छिड़ककर इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए स्टंट करना किशोर की जान पर बन गया। 13 वर्षीय किशोर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए पटाखे, पेट्रोल व माचिस की तीली लेकर कुछ स्टंट कर रहा था। तभी माचिस की तीली से निकली चिंगारी से पेट्रोल में आ लग गई और देखते ही देखते किशोर आग की लपटों में घिर गया।

जिस वक्त किशोर स्टंट करता आग की चपेट में आया, उस वक्त साथ में उसके दोस्त थे, जिन्होंने तुरंत किशोर के परिजनों को हादसे की सूचना दी। आनन-फानन में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार लाडोचक्क निवासी कर्ण पेट्रोल लेकर स्टंट कर रहा था। बताया गया है किशोर यूट्यूब पर देखकर कुछ स्टंट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह स्टंट उसकी जान पर बन गया। इस दौरान पेट्रोल मुंह व शरीर पर गिर गया और फिर आग लग गई। घटना के बाद कर्ण इतना सहम गया कि वह एक साइड पर जाकर बैठ गया। इस दौरान उसके आसपास खेल रहे बच्चों ने कर्ण के झुलसने संबंधी जानकारी उसके परिजनों को दी।

वहीं बच्चे का इलाज कर रहे सिविल अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ ने बताया कि उक्त किशोर लगभग 40 प्रतिशत तक झुलस गया है। इस कारण उसे प्राथमिक उपचार देकर अमृतसर के लिए रवाना किया गया है। इमरजेंसी स्टाफ के मुताबिक बच्चे का मुंह, गला, छाती व पेट बुरी तरह से जल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *