पंजाब : नाबालिग किशोरी से दोस्ती कर किया इमोशनल ब्लैकमेल, लिया मां के गहने और 1.5 लाख कैश

Punjab-Emotional-Blackmailing

अमृतसर-NewsXpoz : पंजाब के अमृतसर में एक शातिर युवक ने नाबालिग किशोरी से दोस्ती की और उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये और सोने के गहने ऐंठ लिए। आरोपी ने नाबालिग के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर किसी न किसी बहाने पैसे और सोने के गहने मांगता रहा। पैसे और गहने ऐंठने के आरोप में थाना मजीठा रोड पुलिस ने तानिश शर्मा निवासी बेरी गेट नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस शिकायत में नाबालिग की मां ने बताया कि आरोपी ने उनकी 15 साल की बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली। इसके बाद दोनों आपस में मिलने भी लगे। इसके बाद आरोपी ने उनकी बेटी को इमोशनल ब्लैकमेल कर पैसे ठगने शुरू कर दिए। आरोपी ने पहले बेटी को कहा कि उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और वह उसने अपनी गाड़ी ठीक करवानी है। उसे पैसे की जरूरत है, वह बाद में लौटा देगा। इसके चलते बेटी ने लॉकर से डेढ़ लाख रुपये निकालकर आरोपी को दे दिए। इसके बाद भी आरोपी किसी न किसी बात पर पैसे मांगता रहा। कुछ समय के बाद आरोपी की गाड़ी का फिर से एक्सीडेंट हो गया और उसे काफी चोट भी लगी। इस बार आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेल किया और पैसों की मांग की तो बेटी ने लॉकर में रखे गहने निकाल कर दे दिए।

इतना सब हो जाने के बाद आरोपी बेटी को धमकियां लगाने लगा। इसके बाद बेटी डर गई और सारी बात उन्हें बताई। उन्होंने अपने पति के साथ बात की और इसके बाद आरोपी को पैसे और गहने लौटाने को कहा। मगर आरोपी ने साफ इन्कार कर दिया। वहीं, मामले की जांच कर रहे एएसआई परमजीत सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *