पंजाब : आप विधायक पठानमाजरा की बढ़ी मुश्किलें, दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा

Punjab-MLA

पटियाला : फरार चल रहे पटियाला जिले के सनौर हलके के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पटियाला की अदालत ने शनिवार को उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया। यह फैसला पठानमाजरा के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के केस में लगातार अदालत में पेश न होने के कारण लिया गया है। अदालत ने पुलिस व संबंधित विभागों को विधायक की चल व अचल संपत्तियों का ब्यौरा भी पेश करने के आदेश दिए हैं।
 मामले में अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी। पटियाला के थाना सिविल लाइन में विधायक पठानमाजरा के खिलाफ सितंबर 2025 में जीरकपुर की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी व धमकाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में जब पुलिस उन्हें पकड़ने हरियाणा के गांव डबरी में गई तो वह फरार हो गए और कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए। इसका खुलासा एक वीडियो के माध्यम से हुआ था।

वहां से पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपनी ही सरकार के खिलाफ जुबानी हमले बोले और आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत झूठे केस में फंसाया गया है। अदालत ने पठानमाजरा को 12 नवंबर तक पेश होने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद अदालत में पेश न होने पर अदालत ने शनिवार को पठानमाजरा को दुष्कर्म के केस में भगोड़ा घोषित कर दिया।