पटियाला : पंजाब से दिल्ली जा रही ट्रेन में युवती की हत्या हुई है। युवती का शव ट्रेन के शौचालय में मिलने से हड़कंप मंच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
नाभा के धबलान रेलवे स्टेशन पर फाजिल्का से दिल्ली जा रही ट्रेन के शौचालय से 24 साल की एक युवती का शव बरामद हुआ है। रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस ने युवती का कत्ल होने की आशंका जताई है।
पटियाला रेलवे पुलिस के डीएसपी जगमोहन सोही के मुताबिक युवती के माथे पर चोट का निशान है और गला दबाने के भी निशान हैं। तड़के करीब दो बजे यह ट्रेन फाजिल्का से चलती है, जो कई स्टेशनों से गुजरते हुए दिल्ली पहुंचती है। मंगलवार सुबह जब इस ट्रेन ने धुरी स्टेशन को पार किया, तो सूचना मिली कि ट्रेन में किसी यात्री ने एक युवती की लाश शौचालय में पड़ी देखी है।
इस सूचना पर नाभा के धबलान स्टेशन पर ट्रेन से लाश को बरामद किया गया। युवती की एक बाजू पर महाजन और दूसरी पर एमआर लिखा हुआ है। युवती के माथे पर चोट है और गला दबाने के भी निशान हैं। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। धबलान स्टेशन पहुंचने से पहले यह ट्रेन करीब 11 स्टेशनों पर से गुजरी है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह युवती ट्रेन में कहां से चढ़ी और उसके साथ और कौन था। विभिन्न स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जाएगी।