ओडिशा : आज मौसीबाड़ी से मंदिर लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा

Puri-Lord-Sri-Jagannath

पुरी-NewsXpoz : ओडिशा के पूरी में प्रभु जगन्नाथ रथ के लिए सोमवार को होने वाली बाहुड़ा यात्रा के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। बाहुड़ा यात्रा जो कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के नौ दिवसीय प्रवास के अंत का प्रतीक है। मान्यता है कि भगवान श्री गुंडिचा मंदिर से तीन अलग-अलग रथों में सवार होकर श्री मंदिर लौटेंगे, जिन्हें भक्त खींचेंगे।

ओडिशा के एडीजी (कानून और व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि अनुष्ठानों के अनुसार, सुबह 8 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। सुबह 6 बजे से ही पुलिस बल की तैनाती हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य चिंता यातायात है। इस साल की सबसे बेहतरीन यातायात व्यवस्थाओं में से एक है। हर कोई इसकी सराहना कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को भी उन्नत किया गया है और हमारा प्रयास है कि जब भक्त देवताओं के रथ को खींच रहे होंगे, तब कोई समस्या न हो। न ही कोई भी अप्रिय घटना घटे, सब कुछ ठीक से व्यवस्थित है। पूरा शहर सीसीटीवी से कवर है। एआई भी अच्छी तरह से काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *