केरल : महिला IB अधिकारी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, मच गया हड़कंप

Rail-Track-Jhajha

पेट्टा : केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय महिला इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी मेघा का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। मेघा मूल रूप से पथानामथिट्टा के कूडल की रहने वाली थी, जो पेट्टा के पास पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही थी।

सोमवार को पेट्टा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मेघा मृत पाई गई।  पेट्टा पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह एक संदिग्ध आत्महत्या का मामला है। ट्रेन के लोको पायलट ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला को रेलवे ट्रैक पर कूदते देखा। पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया गया। ये जानकारी पेट्टा पुलिस ने दी है।

इससे पहले हैदराबाद में एक एक्सीडेंट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। हैदराबाद के हयातनगर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 57 साल के पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। यह हादसा तड़के 4:40 बजे हुआ। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने एएसपी टी. एम. नंदीश्वर बाबजी को टक्कर मार दी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर आनन फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मामले में जांच जारी है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। टी. एम. नंदीश्वर बाबजी हैदराबाद में डीजीपी कार्यालय में तैनात थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस ने जैसे ही पुलिस अधिकारी टी. एम. नंदीश्वर बाबजी को टक्कर मारी तो वह गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए। इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस महकमें में शोक की लहर है।