रांची : झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इससे पहले हवाएं चल रही थीं. बादल गरज रहे थे.
मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, लोहरदगा, पलामू और सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.