झारखंड : आंधी-तूफान के साथ बारिश, गरज के साथ वज्रपात

Rain-jharkhand-alert- thunder winter

रांची : झारखंड में फिलहाल मौसम बदला-बदला सा रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के दक्षिण, मध्य एवं उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. 12 अप्रैल तक मौसम में बदलाव दिखेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बेहतर रहेगा. हवा में नमी रहेगी. आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इससे तापमान में भी गिरावट संभव है. अगले चार दिनों तक शहर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.