रांची : झमाझम बारिश से आज राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज गरज के साथ बारिश हो रही है. झारखंड में अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 जून तक राज्य में बादल झूम कर बरसेंगे. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसके लिए चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 23 जून (सोमवार) को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में देवघर, धनबाद, पाकुड़, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और साहिबगंज शामिल है.
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 24 और 25 जून को झारखंड के दक्षिण-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 26 जून को राज्य में कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.