रांची : मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि झारखंड के 3 जिलों में 31 जुलाई 2025 को भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान मेघ गरजेंगे और तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग (देवघर, दुमका और जामताड़ा) के कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रांची से होते हुए एक मानसून ट्रफ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर झारखंड के मौसम पर देखने को मिलेगा.
उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ इस वक्त बीकानेर, सीकर, दतिया, सीधी, रांची, दीघा से गुजरते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक ट्रफ पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश से पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड तक फैला हुआ है. इसके असर से झारखंड के कई जिलों में वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है.