रांची : झारखंड में आज शनिवार को नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. रांची सहित अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और मेघ गर्जन को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो 13, 14 और 15 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन को देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पतरातू में ट्यूशन पढ़ घर लौट रहे छात्र अभिलाष कुमार (डोकाटांड़) की मौत गुरुवार की शाम ठनका की चपेट में आने से हो गयी थी. वहीं दो बच्चे घायल हो गये थे. डोकाटांड़ रोचाप निवासी राथो महतो का पुत्र अभिलाष का शव शुक्रवार को बरामद किया गया.
मौसम में बदलाव के कारण पिछले कई दिनों से झारखंड में सबसे अधिक तापमानवाला जिला मेदिनीनगर का पारा शुक्रवार को गिर गया. मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 24 घंटे में 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं रांची का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम तथा पिछले 24 घंटे में एक डिग्री से अधिक रहा.