रांची : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून के सक्रिय होने से एक बार फिर जोरदार बारिश झारखंड में शुरू हो गयी है. वज्रपात से रांची, हजारीबाग, साहिबगंज, पाकुड़ और गिरिडीह जिले में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 28 जुलाई तक झारखंड में भारी से अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.
गुरुवार को वज्रपात से संताल परगना में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयूरकोला बधईटांड़ गांव की मानती देवी (55) और फूलचुआं गांव की उर्मिला देवी (35) की तालाब में नहाने करने के दौरान वज्रपात से मौत हो गयी. पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के कदमटोला निवासी अनिल भंडारी (60) की घर के पास ही वज्रपात की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी.